जमशेदपुर : मशहूर फन वर्ल्ड डिजनीलैंड प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साकची स्थित आमबगान मैदान, जमशेदपुर में 8 मई से प्रारंभ होने जा रहा है. मेले का उद्घाटन 8 मई को संध्या 7:15 बजे जुना अखाड़ा पारडीह काली मंदिर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानन्द सरस्वती द्वारा किया जाएगा. उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन में देते हुए फन वर्ल्ड के आयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि इस वर्ष कई नये तरह के स्टॉल एवं मनोरंजन के नये-नये साधन उपलब्ध होंगे. जिसमें शहर में पहली बार अंडर वाटर एक्वेरियम देखने को मिलेगा जो लोगों को काफी आकर्षित करेगा।
वहीं फन वर्ल्ड डिजनीलैंड में बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन के लिए जो झुले लगाये जा रहे हैं उनमें वाटर बोट, हेलीकॉप्टर, टोरा-टोरा, ड्रैगन ट्रेन, आदि शामिल हैं. इसके अलावे वयस्कों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बिजली झूला उपलब्ध होंगे जो जमशेदपुर शहर में हमेशा से मांग रही है. इसके अतिरिक्त मेले में हैन्डलूम एवं हैन्डी क्राफ्ट की अनेक तरह की दुकानों में विभिन्न राज्यों के परिधान उपलब्ध होंगे।
Advertisements