जमशेदपुर : जिले के डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल की ओर से मुहर्रम को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की. साकची रविंद्र भवन में हुई बैठक में विभिन्न मुहर्रम समिति के लाइसेंसधारी मौजूद थे. उनके फीडबैक लिया गया और दिशा-निर्देश भी दिया गया।
पुराने मार्ग से ही निकाले जुलूस….
पेयजल, बिजली तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को सुनते हुए उचित पहल को लेकर आश्वस्त किया गया. जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी मुहर्रम समितियों को निर्देशित किया गया कि जुलूस मार्ग का विचलन नहीं करें. जिस मार्ग से जुलूस निकलता रहा है उसी से निकालें. प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, उसका पूर्व में सत्यापन कर लें. जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
वॉलंटियर की सूची थाने में जमा करें…..
शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में त्योहार मनाये जाने की अपील की गई. जुलूस निकाले जाने के दिशा-निर्देशों एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं से सभी को अवगत कराया गया. सभी मुहर्रम समितियों को अपने 20-20 वॉलंटियर की सूची संबंधित थाना प्रभारी से साझा करने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर सक्रिय कमिटी मेंबर को दायित्व दिए जाने की बात कही गई।
भ्रामक सूचना की जानकारी प्रशासन को दें….
सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की अपील की गई. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर विशेष टीम नजर रखेगी. ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द के वातावरण को कोई शरारती तत्व बिगाड़ नहीं पायें. बाइकर्स गैंग तथा नशापान कर हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध भी सख्ती का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एडीएम(एसओआर) महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, एसडीएम घाटशिला, एलआरडीसी, जिला स्तरीय अन्य विभागीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी बैठक में मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements