जमशेदपुर : दो साल के वैश्विक त्रासदी कोरोना महामारी के बाद एक साथ 71 वां, 72 वां और 73 वां डॉग शो का आयोजन जमशेदपुर के लोयोला ग्राउंड में शुरू हुआ, जिसमें देशभर के विभिन्न प्रजातियों के श्वान हिस्सा ले रहे हैं. जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से आयोजित इस डॉग शो का उद्घाटन टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने किया. बता दें कि डॉग शो आयोजित करने में जमशेदपुर का पुराना इतिहास रहा है. इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रजातियों के श्वान हिस्सा लेते हैं. शहर के लोग स्वान के अनुशासन, मारक क्षमता और प्रतिबद्धता से रूबरू होते हैं. 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में देश भर के 430 विभिन्न प्रजातियों के स्वान हिस्सा ले रहे हैं।
इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने बताया कि शहरवासियों के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहेगा. श्वान प्रेमी लोग श्वानों के विभिन्न नस्लों एवं उसके अनुशासन और मारक क्षमता को जान पाएंगे. उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और कहा टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के श्वान देशभर में अनुशासन और मारक क्षमता के लिए जाने जाते हैं. इस प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा. निर्णायक मंडली में विदेशी जज भी शिरकत कर रहे हैं।