जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के साकची में कांट्रैक्टर एरिया में टाटा स्टील की पार्किंग में बुधवार को एक पेड़ गिर गया। बुधवार को आए तूफान और तेज बरसात के बीच पेड़ गिरा है। पेड़ गिरने से पार्किंग में खड़ी दर्जन भर से अधिक बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोगों का काफी नुकसान हो गया है। लोगों का कहना है कि उन्हें क्या पता था कि यहां पेड़ गिर जाएगा और उनकी बाइकें क्षतिग्रस्त हो जाएंगी। इसके अलावा शहर में कई जगह पेड़ों की डाल गिर गई और लोगों का काफी नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर बाद अचानक आए तूफान और तेज बारिश के चलते शहर का मौसम भी बदल गया।
Advertisements