जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने कहा कि डॉ. अजय कुमार टाटा स्टील में नौकरी करते थे. उनमें हिम्मत नहीं कि वे टाटा स्टील के खिलाफ आवाज उठाएं. हमने टाटा स्टील की गर्दन पर हाथ रखकर जनहित में योजनाओं को लागू करवाया. जब हमने अजय कुमार के मालिक के गर्दन पर हाथ डालकर इतना सब काम करवा लिया तब अजय कुमार कह रहे हैं कि कोई काम हुआ ही नहीं. उन्हें पता भी नहीं होगा कि बाबूडीह से लेकर लालभट्ठा तक साफ पानी की आपूर्ति के लिए हमलोगों के दबाव डालने पर ही टाटा ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया. अनेक इलाकों में पाइपलाइन बिछ गई है।
दुर्भाग्य की बात है कि अभी पानी देना प्रारंभ नहीं हुआ. इसीलिए हम लोग धरना दे रहे हैं, इस उम्मीद के साथ कि बहुत जल्द ही पानी देने का काम भी शुरु हो जाएगा. श्री राय ने कहा कि वह टाटा स्टील, जुस्को और जेएनएसी से कह रहे हैं कि आप लोग नाला आधारित योजना बनाएं. घरों में पानी जा रहा है तो वहां (घरों) से पानी निकलेगा. बड़े नालों की मरम्मत करें. छोटे नालों की भी मरम्मत करें. छोटे नाले, बड़े नालों में ही जाकर मिलते हैं. आकलन करें. जुस्को जमशेदपुर की सफाई का काम करे. यह काम शुरू हुआ ही नहीं. इसीलिए तो धरना दे रहे हैं।