घाटशिला अनुमंडल के ग्रामीण जिला में संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव चलो बूथ चलो अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत घाटशिला विधानसभा के विभिन्न बूथों पर भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन प्रवास करके केंद्र एवं पूर्व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता को देने के साथ ही संगठन द्वारा निर्देशित करणीय कार्य की।डॉक्टर सुनीता ने गांव के हर लोगों को पत्रक वितरित किया जिसमें मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई एवं विभिन्न योजना और उनके शासन के पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी एवं अगले 5 सालों में फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री चुनने के आह्वान करने वाले नारा भी ग्रामीणों के साथ मिलकर दी।
अभियान के अंतर्गत भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने घाटशिला विधानसभा के अंतर्गत कसीदा पंचायत स्थित चेंगजोड़ा गांव में बूथ संख्या 87 पर प्रवास किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकार के जन कल्याणकारी योजना को जानकारी देकर कहां की, हर घर तक नागरिक को प्रधानमंत्री मोदी की हर गारंटी का लाभ मिल रहा है इस बार फिर से जनता की प्रचंड विश्वास बीजेपी को मिलेगा और हमारा अबकी बार 400 पर का संकल्प साकार होगा! मौके पर बूथ अध्यक्ष रवि सोरेन, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह, शंकर सोरेन, सुनीता मार्डी, पूर्णिमा मार्डी, शंकर डे, धनपती देव, गणेश मुर्मू,एवं बूथ कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे I
Advertisements