जमशेदपुर : अगर आप पूजा घूमने निकले है तो एक बार टूइलाडूंगरी पूजा पंडाल का भ्रमण जरूर करें। यहां मधुमक्खियों की जीवनी पर आधारित यह पूजा पंडाल सभी श्रद्धालुओ को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। कोरोना के बाद इस वर्ष का दुर्गा पूजा को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह है और लोग मां दुर्गा के दर्शन को व्याकुल और बेताब हैं। इस बार के पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है लोगों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया। इस बार हुड़दंगियों, मनचलों और रफ ड्राइविंग करने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से पेश आएगा।
Advertisements