जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी टुइलाडूंगरी में इस का महिलाओं के सम्मान में किचन सेट से पंडाल का भव्य रूप दिया गया है. श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी टुइलाडुंगरी पूजा पंडाल का उद्घाटन मंत्री रामदास सोरेन व मंत्री दीपक बिरुवा ने संयुक्त रूप से किया. इस पंडाल के निर्माण में लगभग 22 लाख रुपए खर्च हुए हैं. यहां किचन में उपयोग होने वाले स्टील की जाली, प्लास्टिक की जाली, स्टील के डिब्बे, प्लास्टिक के डिब्बे, टब, क्लास, डिनर प्लेट आदि से पूरे पंडाल को सजाया गया है।
Advertisements