जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से काशीडीह में श्रावण महोत्सव पुरे उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर की गई. क्विज कॉम्पिटिशन, श्रावण के गीतों में नृत्य एवं उपस्थिति के लिए महिलाओ द्वारा हरे वस्त्र के पहनावे की शर्ते रखी गई. मुख्य अतिथि के रूप में मीना देवी जी और कमला देवी जी उपस्थित हुई | कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक शीलू साहू, फुलेश्वरी साहू, नंदिनी साहू, नेहा साहू, दिव्यानी, ललिता, विमला, लकेश्वरी, गायत्री, बीना, अनीता, तारा, कंचन, रागनी सुमन व अन्य सदस्य शामिल हुई।
Advertisements