जमशेदपुर : शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से काशीडीह में शिक्षक दिवस मनाया गया। अलग अलग विद्यालयों में शिक्षक के रूप में कार्यगत एवं कोचीन के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर देश के विद्यार्थियों काबिल बनाने में अपना योगदान दे रहे शिक्षक संतोष साहू, शिक्षिका इंदु साहू, और शिक्षिका अंजलि साहू को सम्मानित किया गया। सम्मानित कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, दयाल साहू, छगन साहू, फुलेश्वरी साहू, राम साहू, ललिता साहू, निखिल साहू, रमेश साहू हेमंत साहू, दिनेश साहू आदि उपस्थित हुए।
Advertisements