जमशेदपुर : रक्त के अभाव के कारण मरोजो के बिच बढ़ती समस्याओ के मद्देनजर छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से 2 जुलाई को रेड क्रॉस भवन जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए काशीडीह में संस्था की बैठक की गई. बैठक में संस्था की संथापक शीलू साहू,अध्यक्ष आकाश साहू, गजेंद्र साहू, नंदनी चौधरी,नेहा साहू, छगन साहू, दयाल साहू,ललित साहू, संतोष साहू, हनी साहू,रमेश साहू, रवि साहू शामिल हुए.
Advertisements
