जमशेदपुर : लिए रांची काके रोड़ निवासी दिव्यांग कमल अग्रवाल ने भारतीय पारा बैडमिंटन के चेयरमैन प्रभाकर राव द्वारा बैडमिंटन गेम में शामिल करने के लिए दो लाख रुपए रुपए मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि जब कमल अग्रवाल ने अपनी गरीबी का हवाला देकर रुपए देने में असमर्थता जताई तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही बैडमिंटन खेलने से मना किया गया. यह सारी घटना जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा इंडोर स्टेडियम में हुआ. जिसका पीड़ित सहित अनेक लोगों ने वीडियो बना लिया. अब पीड़ित कमल अग्रवाल इस घटना से दुखी हो कर इंसाफ मांग रहे हैं और आत्महत्या करने की बात करते दिखाई देते हैं।
उन्होंने लोगों से अपने साथ हुए घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र और खेल मंत्री तक पहुंचाने की गुहार लगाई है. इस बाबत एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें प्रभाकर राव द्वारा धमकी व दुर्व्यवहार करने का वीडियो दिखाई दे रहा हैं।
कमल अग्रवाल ने कई लोगों पर लगाया गंभीर आरोप…
घटना के संबंध में कमल अग्रवाल ने बताया है कि प्रभाकर राव का पूरा गैंग वर्षो से अपना वसूली साम्राज्य बना लिया है. जिसमें प्रशिक्षण केन्द्र का मालिक गौरव खन्ना, क्लासिफिकेशन के डॉ सब शामिल है. खिलाड़ियों से वसूली का अनूठा तरीका बना लिया है, उसी को खिलाएंगे जो इनके कैम्प में लाखों रुपये देकर प्रशिक्षण लेंगे. मैं कमल अग्रवाल 2021 में पारा नेशनल भुवनेश्वर उडीसा में खेल में सब टेस्ट पास किया पर अब नही खिला रहे इंटरनेशनल खेलने बोलते है. जिसमें इनको 2 लाख रुपए की मांग की गई है. जिसमे 1 लाख इस गैंग का कमिसन होता है. ये अपने आप को दिव्यांग खिलाड़ियों का भगवान समझते है. विरोध करने पर एक तो खेलने नही देते ऊपर से झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देते है. सभी वीडियो को पूरा देखिए मेरी इस चीख को देश के प्रधानमंत्री, खेलमंत्री तक पहुचाने में मेरी मदद कीजिए. मेरे भतीजे को भी गलत आचरण करने के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. मेरा मोबाइल छीन लिया है. इस गुंडे ने मेरी तरफ हमला करने के लिए आगे बढ़ा मैं अपने कदम पीछे करकर इसके वार से बचा. ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोग पारा खेलो के शीर्ष पदों पर बैठे है।
Advertisements