जमशेदपुर : लिए रांची काके रोड़ निवासी दिव्यांग कमल अग्रवाल ने भारतीय पारा बैडमिंटन के चेयरमैन प्रभाकर राव द्वारा बैडमिंटन गेम में शामिल करने के लिए दो लाख रुपए रुपए मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि जब कमल अग्रवाल ने अपनी गरीबी का हवाला देकर रुपए देने में असमर्थता जताई तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही बैडमिंटन खेलने से मना किया गया. यह सारी घटना जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा इंडोर स्टेडियम में हुआ. जिसका पीड़ित सहित अनेक लोगों ने वीडियो बना लिया. अब पीड़ित कमल अग्रवाल इस घटना से दुखी हो कर इंसाफ मांग रहे हैं और आत्महत्या करने की बात करते दिखाई देते हैं।
उन्होंने लोगों से अपने साथ हुए घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र और खेल मंत्री तक पहुंचाने की गुहार लगाई है. इस बाबत एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें प्रभाकर राव द्वारा धमकी व दुर्व्यवहार करने का वीडियो दिखाई दे रहा हैं।
कमल अग्रवाल ने कई लोगों पर लगाया गंभीर आरोप…