जमशेदपुर : पूर्व मंत्री सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) 35 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. भाजमो इसकी तैयारी में जुट गया है. विधायक सरयू राय ने रविवार को बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में भाजमो एक अहम बैठक करने जा रहा है. जिसमें राज्यभर से 150 बुद्धिजीवी जुटेंगे. भाजमो विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा चुनाव में भी अपनी भूमिका की तलाश करेगा. विचार मंथन बैठक में सुझाव मांगे जाएंगे कि वे कौन से मुद्दे होंगे, जिसे चुनाव में उठाया जाए।
Advertisements