जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा स्थित कल्याणनगर मुर्गापाड़ा रीता देवी ने अपने पति वसीम खान के खिलाफ एक शिकायत दायर की है. महिला थाना में उसने लिखित तौर पर शिकायत में उसने बताया है कि उसका रिश्ता 15 साल से वसीम खान से साथ है. वसीम खान शुरू में अपना नाम मनोज जायसवाल बताते हुए रिश्ता बनाया. 7 साल तक वसीम खान अपने को हिंदु बताता रहा और उसके साथ मंदिर में शादी की शादी के कुछ माह बाद उसको पता चला कि उसका पति मुसलिम है।
उसने बताया कि जब उसको यह मालूम चला कि वह मुसलिम है तो उसने रिश्ते को खत्म करना चाहा. उस समय से अब तक वसीम खान हमेशा जान से मारने की धमकी देने लगा. उसने बताया कि उसके ऊपर तेजाब डालने का हमेशा धमकी देता है और उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देता है. इस कारण उसको रिश्ता रखना पड़ा. उसने कहा है कि उसका पति उसको प्रताड़ित करता है, लेकिन फिर भी वह झेलती रही. अब दो माह पहले से वह गायब हो गया है और उसका गहना और 30 हजार नगद उसके घर से लेकर भाग गया है।
Advertisements