जमशेदपुर : परसुडीह थाना से मजह कुछ दूरी पर स्थित करनडीह डीवीसी कार्यालय परिसर में आग लग गयी. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. डीवीसी बिजली विभाग के अभियंता कार्यालय के समीप आग लग गयी है. आग की लपेटें इतनी तेज थी कि निकलने वाले धुंआ दूर दूर से फैसला नजर आ रहा था. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपेटें भयंकर रूप ले लिया।
थोड़ी देर में ही दमकल पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर के पास कचरा तेल समीप गड्ढे में जमा होकर तालाब बन गया था. तालाब के ऊपर से ही बिजली का तार पार गुजरा है. इस तार में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारी कचरे तेल में जा गिरी, इससे तेल में आग लग गई. और थोड़ी ही देर में धूं-धूंकर जलने लगा. जिससे आस पास इलाका धुंआ- धुंआ हो गया।