जमशेदपुर : डिमना चौक स्थित दशकों पुरानी झोपड़ी नुमा दुकानों में दे रात लगी आग आधा दर्जन दुकान जल हुई खाक अब तक यह चौथी बार लगी है आग ज्ञात हो की आग लगभग 3 बजे रात्रि में लगी जहा पेट्रोलिंग पुलिस गाड़ी ने आग की लपटों को देखा और दमकल विभाग को सूचित किया फिर तत्काल घटना स्थल पर दमकल की गाड़िया पहुंची और आग पर काबू पाया. जहा फल,सब्जी,अन्य दुकानें थी जो वर्षो से यहा सड़क किनारे दुकान लगा अपनी जीविका चला रहे थे जहा एक बाते समझ से परे आखिर इन दुकानों में बार बार आग लगती कैसे है क्या कोई दुश्मनी का नतीजा है या फिर बिजली का कोई लूज कनेक्सन है।
Advertisements