जमशेदपुर : मानगो के दाईगुट्टू डीपासई हरिजन बस्ती में स्थानीय लोगों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह ने मनाया दिपावाली का त्यौहार। डीपासाई हरिजन बस्ती पहुंचकर विकास सिंह ने बच्चों के साथ पटाखे फोड़े और फुलझरिया जलाकर मिठाइयां बांटा। विकास सिंह ने अपने हाथों से मोहल्ले में सभी घर में दीपक जलाकर एक साथ मिठाइयां खा कर खुशियां मनाकर एक दूसरे को दीपावली की बधाइयां दी। स्थानीय लोगों ने कहा ऐसी दीपावली कभी हम लोगों के साथ किसी ने नहीं आ कर मनाया था। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, मनसा राम, डाबा कालिंदी, कृष्णा कालिंदी, धीरेन कालिंदी, लंबू कालिंदी, अरुण मुखी सीताराम कालिंदी, गोपाल प्रसाद, प्रमोद राम, विजेंद्र शर्मा, संदीप शर्मा, राम कुशवाह, अनिल प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Advertisements