जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने वर्तमान झारखंड सरकार के चार साल की उपलब्धि को पूरी तरह से विफल करार दिया है, साथ ही यह भी कहा है की इन चार वर्षो में सरकार के द्वारा युवाओं को बेराजगार किया गया है।
महिलाओ को असुरक्षित किया गया है, शिक्षित और बेरोजगारों को मुर्गी और अंडे बेचने के लिए मजबूर किया गया है , खनिज संपदा की खुल कर लूट और छूट दी गई है, मंत्री विधायक मालामाल हो गए है स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर सोई हुई है स्कूलों में साइकिल तो दूर स्कूल में किताब नही मिल रहे है स्कूलों में बच्चे तो सिर्फ खिचड़ी खाने जाते है खिचड़ी बनाने वाले परेशान है उन्हे भी वेतन नही मिल रहा है. गरीब लाचार और बेबस है राज्य में अफरशाही चरम सीमा पर है वर्तमान सरकार जनता से किया हुआ वायदा पूरा करने के बजाय जनता को ही दिग्भ्रमित कर रही है सरकार, शहीदों परिवार के साथ साथ अलग राज्य के आंदोलनकारियो को भी उचित सम्मान नही दे पाई है अभी तक और आज भी जनता को झूठे वायदे कर गुमराह करने का कार्य कर रही है और तो और सरकार जनता से जुड़े मुद्दे पर सदन में चर्चा नही करती बल्कि सदन छोड़ भाग जाती है इतिहास में पहली बार देखने को मिलता है की सत्ता पक्ष के विधायक सदन में जबाव देने के बजाय सदन छोड़ भाग जाते है राज्य में सहिया दीदी सेविका सहायिका दीदी को उचित वेतनमान नही मिलता जो आज भी संघर्ष करते दिख रहे है पारा टीचर सड़क पर आज भी लाठी खाने को विवश है , राशन डीलर को भी समय पर अनाज का वितरण नही हो पा रहा है।
अगर चार साल के कार्यकाल में सरकार का कोई कार्य हुआ है तो विधायको के वेतन बढ़ोतरी के साथ साथ कमीशन खोरी में बढ़ोतरी हुआ है बगैर कमीशन के कोई कार्य नहीं होता है सरकार में जुड़े विधायक के सरंक्षण में जमीन माफिया , शराब माफिया के साथ खनिज माफिया और ट्रांसफर पोस्टिंग माफिया जो बिचौलिया भी माफिया के रूप में कार्य करने वालो में बढ़ोतरी हुई है सरकारी तंत्र पर अफसरशाही हावी है।
Advertisements
Advertisements