जमशेदपुर: बागबेड़ा रानीडीह सेमलेद क्लब में यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष बहादुर किस्कू एवं कैंप कोऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया गया , कुल 84 मरीजों की जांच की गई , 14 मोतियाबिंद मरीज पाए गए , बहादुर किस्कू ने जानकारी दी चयनित मरीजों का ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा, इस तरह के निशुल्क नेत्र जांच शिविर से गरीबों को मिलता है लाभ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मध्य घाघीडीह पंचायत नवनिर्वाचित मुखिया सुनील किस्कू द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।
शिविर को सफल बनाने में सुखलाल टुडू ,अर्जुन लमय, अनिल पात्रों, सिंगराई हांसदा, संजय मुर्मू, बाबू मुर्मू, सुरु सरदार, चंद्राय टुडू, रसू लोहार, कारू हांसदा सहित पूर्णिमा नेत्रालय आई यूनिट के मनीष राज, इष्ट देव, झुंपा, इत्यादि का आंखों की जांच में अहम योगदान रहा।