जमशेदपुर : श्री श्री गजानन समिति द्वारा टेल्को 26 नंबर रोड दुर्गा पूजा व गणेश पूजा मैदान में गणेश पूजा पंडाल को लेकर भूमि पूजन किया गया। इस दोरान पुरोहित दिवाकर पांडेय ने मंत्रोचारन से भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण का कार्य आरंभ कराया। इस मौके पर पूजा समिति के चेयरमेन पप्पू सिंह, चीफ़ चेयरमेन पप्पू सिंह, संरक्षक अप्पू तिवारी व जुगनू वर्मा, अध्यक्ष जितु सिंह, उपाध्यक्ष संतोष संडिल, सचिव देव भंडारी व युवराज, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार मौजूद थे। समिति के संस्थापक रवि सिंह व अमित प्रशाद ने बताया की ये पूजा लगातार 6 साल से होते आ रहा ह ओर आगे भी येसे ही होते रहेगा। कोविड को देखते हुए पंडाल को साधारण किया गया ह ताकि कोविड के नियम का पालन हो पंडाल में 11 फ़ीट की गणपति जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी तथा आकर्षण विधुत सज्जा होगी ओर इसबार भव्य मेला का आयोजन किया गया है। इस साल 30/08/2022 से 04/09/2022 तक पूजा का आयोजन होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, साँई भजन समेत कई विभिन तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बलवीर मंडल, पप्पू मिश्रा, भारती दी, सुमित श्रीवास्तव, निरज सिंह, अमित सिंह, जोय यादव, आनंद ठाकुर, अमरजीत, सूरज, हरी, रूपचंद, शशि सिंह, अनुराग मिश्रा, पप्पू तिवारी, रामनारायण, प्रसंजीत, कार्तिक, जयवीर, अजीत, अमन, रितेश आदि लोग मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
GANESH PUJA : श्री श्री गजानन समिति गणेश पूजा पंडाल को लेकर किया गया भूमि पूजन
Advertisements