जमशेदपुर : गणपति भगवान की पूजा आकाश दीप प्लाजा गोलमुरी में दुकानदार भाइयो ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आपसी एकता और अखंडता के साथ दुकानदारों के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द को भी बढ़ावा देता है।
आयोजनकर्ता अखिलेश सिंह ने बताया की ऐसे आयोजनों से समुदाय में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना बढ़ती है, जो समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गणपति पूजा जैसे त्योहार हमें एकजुट होकर सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करते हैं। पूजा आयोजन मे मुख्य रूप से आकाशदीप ऑनर्स के जेपी सिंह, सत्येंद्र कुमार, मुन्ना मिश्रा, आशीष कुमार सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा, रौशन कुमार, विजय ओझा, अमर कुमार,पप्पू कुमार, विद्याचल मिश्रा, दिलीप दास, ब्रजेश कुमार, राजीव , संजय वाजपेयी, रेनू कुमारी, दीपिका कुमारी, पी पी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।