जमशेदपुर : आर्म्स मामलों में फरार चल रहे आरोपी वीर सिंह उर्फ वीरु ने शनिवार को पुलिस के दबाव में आकर जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वीरु गोलमुरी थाना क्षेत्र के बजरंग नगर का रहने वाला है. बीते दिनों सिदगोड़ा पुलिस ने हथियार के साथ अमरजीत को गिरफ्तार किया था. उस मामले में वीरु का भी नाम सामने आया था. इसके अलावा गोलमुरी केबल कंपनी के पास फायरिंग के मामले में वीर सिंह आरोपी है. वहीं वीर सिंह पर कई मामले दर्ज है. पुलिस कई दिनों से वीर सिंह की तलाश कर रही थी, जिसके दबाव में आकर वीर सिंह ने सरेंडर कर दिया।
Advertisements