जमशेदपुर : गोलमुरी में बदमाशों ने मंगलवार को क्लीनिक से घर जा रहे डॉक्टर बी प्रधान को हथियार दिखा कर अपहरण का प्रयास किया. लेकिन डॉक्टर के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने डॉक्टर को बचाया और दो बदमाशों को पकड़ लिया. लोगों ने दोनों बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया. इनकी पहचान टेल्को निवासी अशोक कुमार सिंह और रविशंकर सिंह के रूप में हुई है. ये. मूल रूप से बेगूसराय (बिहार) के हैं. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं, उसके कुछ साथी मौके से फरार हो गये।
घटना मंगलवार की शाम तकरीबन आठ बजे गोलपुरी थाना अंतर्गत हनुमान मंदिर चौक के पास घटी घटना के बाद आइएमए के अध्यक्ष डा जीसी मांझी, उपाध्यक्ष डॉ संतोष गुप्ता, डॉ संजय जौहरी समेत दर्जनों डॉक्टर गोलमुरी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना के बारे में डॉक्टर वी प्रधान ने बताया कि वह विजया गार्डेन में रहते हैं, हर रोज गोलमुरी गुलशन मेडिकल में आते हैं।
मंगलवार की शाम करीब सात बजे वह गुलशन मेडिकल में आये थे. एक घंटा मरीजों को देखने के बाद रात करीब 8 बजे हनुमान मंदिर के पास खड़ी अपनी कार के पास गये, लॉक खोलने के बाद जैसे ही वह कार में बैठने के लिए, झुके, एक बदमाश ने उनकी गर्दन पकड़ कर जबरन उन्हें गाड़ी में बैठा दिया. उसके बाद दूसरा युवक दूसरी ओर से कार में बैठ गया।
उसके हाथ में देसी कट्टा था. जब उन्होंने देसी कट्टा देखा, तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इसके बाद मौके पर खड़े कई युवक उनके कार के पास पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने लगे. इस दौरान बदमाश के कुछ साथी मौके से फरार हो गये. जबकि दो बदमाशों को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद गोलमुरी थाना का पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशी को पकड़ कर
थाना ले गयी।