जमशेदपुर : आपको बताते चले कि उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 1 में शुक्रवार को स्वर्णरेखा नदी में एक लड़की का शव मिला था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. शनिवार को शव की शिनाख्त गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत केबुल बस्ती निवासी 16 वर्षीय मीनाक्षी कुमारी पांडे के रूप में हुई।
काशीडीह हाईस्कूल 10 वीं कक्षा की छात्रा थी मीनाक्षी कुमारी….
बताया जा रहा है कि मीनाक्षी, टाटा स्टील में ठेकेदार के अधीन कार्यरत संतोष कुमार पांडे की पुत्री है। वह काशीडीह हाई स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी 7 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका।
इसके बाद उसके पिता ने गोलमुरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी और उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच, शनिवार को मीनाक्षी के परिजनों को सूचित किया गया कि स्वर्णरेखा नदी में मिला शव उनकी बेटी का है। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे मोहल्ले में भी शोक और आक्रोश का माहौल उत्पन हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
पिता ने दो युवकों पर कराया केस दर्ज….
छात्रा के पिता संतोष पांडे ने केबुल टाऊन के युवक आदर्श कुमार व सीतारामडेरा के युवक विक्की कुमार पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने किए शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
जानिए क्या है पूरा मामला……
आपको बताते चले कि उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 1 स्थित स्वर्णरेखा नदी में शुक्रवार की सुबह एक लड़की का शव बहते हुए मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. शव को सबसे पहले पास से गुजर रहे कुछ स्थानीय युवकों ने देखा, जिन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची उलीडीह थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि महिला की मौत दुर्घटनावश हुई है या फिर यह कोई आपराधिक मामला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगालना शुरू कर दिया था और स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसे इलाकों में भी जानकारी जुटाई जा रही थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की को पहले कभी इस इलाके में नहीं देखा गया था. कुछ लोग आशंका जता रहे थे कि लड़की की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया होगा।
