लेकिन देखने से यह आशंका जताया जा रहा है कि महिला को या किसी ने लाकर कुएं में फेंक दिया है. महिला के साथ कोई अनहोनी हुआ है।
जमशेदपुर : www.loktantrasavera.com गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टूइलाडूंगरी कुआं लाइन में एक महिला औंधे मुंह डूबी हुई पाई गई है. महिला सूट और लेगिज पहनी हुई है. महिला औंधे मुंह गिरी है. जिससे आसपास के लोग भी उसे नहीं पहचान पा रहे हैं. आपको बताते चलें कि महिला की डूबने या छलांग लगाने की आवाज किसी को नहीं पता चला जब सुबह हुआ तो कुआं में पानी भरने के लिए कोई महिला गई तो पता चला कि कोई महिला कुएं में गिरी हुई है. फिर यह बात पुरे इलाके में आग की तरह फेल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गोलमुरी थाना पुलिस को दी है. अब पुलिसिया जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. महिला कौन है और कहां की है।www.loktantrasavera.com
Advertisements

Advertisements

Advertisements

