जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल कंपनी मोड़ के पास मंगलवार दोपहर स्कूटी से जा रहे दो युवकों पर फायरिंग की सूचना मिल रही है. इस घटना में संदीप सिंह और उसका साथी सूरज सिंह बाल-बाल बच गए. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. पुलिस संदीप और सूरज को अपने साथ पूछताछ के लिए थाना ले गई वहीं पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सदीप ने बताया कि वो अपने साथी सूरज के साथ स्कूटी से केबुल टाउन पांच नंबर से अपने घर की ओर जा रहा था. रास्ते में कार से आए चार युवक आएं और अचानक फायरिंग कर दी. संदीप ने बताया कि मौके पर कुल पांच राउंड फायरिंग की गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. संदीप के अनुसार सभी आरोपी केबुल कंपनी में चोरी करते है. बीते दिनों बर्मामाइंस पुलिस ने चोरी के संदेह में सभी को हिरासत में लिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements