जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टुइलाटुंगरी लाइन नंबर 13 ए ब्लॉक में देर रात चोरी की घटना घटित हुई. चोर ने कांग्रेसी नेता विमल कुमार के घर से 3 मोबाइल और 7000 नगद पर डाका डाल दिया लेकिन वो अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाया. जैसे ही चोर चोरी कर भागने की कोशिश करता विमल कुमार ने खुद उसे धर दबोचा. विमल कुमार ने बताया कि चोर भागने के क्रम में मुझ पर नाखून और दांत काटने कर भागने का कोशिश किया लेकिन कामयाब नही हो पाया. घटना रात्रि करीब 4 बजे का बताया जा रहा है. सुबह पुलिस को बुलाकर चोर पुलिस के हवाले कर दिया गया. विमल कुमार ने चोरी के खिलाफ गोलमुरी थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Advertisements