जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास पायी गयी दो बच्चे और एक पुरुष की लाश की पहचान कर ली गयी है. पुरुष पोटका के शंकरदार निवासी 30 वर्षीय लालटू गोप है और दोनों बच्चे उसके है, जिसमें 4 साल की बेटी लक्ष्मी गोप और दो साल का बेटा अंकित गोप है. बाप ने ही अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी है. गोविंदपुर पुलिस ने मामले की जांच की है, जिसमें यह बातें सामने आया है. गोविंदपुर हाल्ट के पास से दो बच्चे समेत पिता का शव बरामद किया गया था. उसके बाद से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही थी. अंतत: उनके परिजन आये और उसकी पहचान की. उक्त आत्महत्या को लेकर जो कहानी सामने आयी है, वह काफी दुखद है. यह बातें सामने आयी है कि मृतक लालटू गोप की पत्नी करीब तीन माह से अपने बच्चों को छोड़कर लापता है. वह गोविंदपुर में ही अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ रहता था. तीन माह से बच्चों को छोड़कर उनकी पत्नी लापता हो गयी है. इस कारण वह काफी दिनों से तनाव में रहता था।
वह ठेका मजदूरों में काम करता था. बच्चों की देखरेख करना और फिर पत्नी का गम अलग से था. सामाजिक प्रताड़ना से तंग भी था. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि इसी गम में उसने सुसाइड कर लिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि लालटू की शादी वर्ष 2016 में हुई थी. शादी के बाद से नौकरी करने के लिए वह गोविंदपुर में मकान लेकर भाड़े में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. पोटका के शंकरदा गांव में उसकी मांज्योत्सना और दो बहने भी रहती है. इस घटना की सूचना उनको लोगों से मिली. इसके बाद वे लोग पुलिस के पहुंचे और शव की पहचान की. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इसके बाद परिजनों को शव सौंपा जायेगा।
Advertisements
Advertisements