जमशेदपुर : घाटशिला के फुलडुंगरी में होटल कौशल्या की शुरुआत की गई. इस होटल की खास बात यह है कि होटल में आने वाले आगंतुक शाकाहारी, मांसाहारी भोजन के साथ-साथ ठहराव का भी आनंद ले सकते हैं. होटल के संचालक रिंकू सिंह ने बातचीत के दौरान बताया की मंहगाई और लोगों के जेब को ध्यान में रखते हुए हमारे यहां सबसे उचित मूल्य पर लोगों के लिए भोजन और विश्राम की व्यवस्था रखी गई है। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 9693866341
Advertisements