जमशेदपुर : युवा नेता प्रणव महतो ने कहा हेमंत सरकार ने पिछड़ी जातियों के साथ सौतेला रवैया अपना रहे हैं. सरकार के चौथे बर्षगांठ पूर्ण होने पर आदिवासी -दलितों को साठ के जगह पच्चास वर्ष से ही पेंशन की घोषणा का हार्दिक स्वागत है, परंतु राज्य के बहुसंख्यक पिछड़ी जातियों को इस नई व्यवस्था का लाभ प्रदान नहीं करना, अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य के पिछड़ी जातियों के स्थिति बहुत अच्छी नहीं है,ऐसे परिस्थितियों में पिछड़ी जातियों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए था. श्री महतो ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया कि पिछड़ी जातियों को भी इस नए घोषणा का लाभ मिले।
Advertisements