JAMSHEDPUR : बागबेड़ा बड़ौदा घाट में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान खड़कई नदी में डूब रहे लाल बिल्डिंग, रेलवे कॉलोनी निवासी वरुण चक्रवर्ती को तेज धार और नदी के बीच से अपनी जान जोखिम में डालकर मौत के मुँह से निकाल लाने वाले बड़ौदा घाट के रहने को दो युवा जांबाज नितिन गोस्वामी एवं गौरव दास ने अपना जान जोखिम में डालकर बचाया, ऐसे इन युवाओं की जितनी भी तारीफ की जाय वो कम है। कुछ लोगों ने इस नेक कार्य के लिए जमशेदपुर जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इन दोनों बच्चों जो समाज के असली हीरो हैं इन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाय की भविष्य में ये अच्छे तैराक के रूप में अपना कैरियर बनाएं और मानवता की मिशाल कायम करें।
Advertisements