जमशेदपुर : हिंदू जागरण मंच ने बुधवार को गोलमुरी पुलिस लाईन स्थित शहीद स्थल में दीप व कैंडल जलाकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जांबाज शहीदों को याद किया. उपस्थित लोगों ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शत शत नमन किया. शहीद जवानों के लिए उपस्थित जनों ने “अमर रहे” का गगनभेदी नारा लगाया. मौके पर मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी, सनातन उत्सव समिति के संरक्षक चिंटू सिंह सहित हिंदू जागरण मंच जिला कार्यकारिणी के सदस्य पंकज तिवारी, विकास झा, गणेश दुबे, शशि रंजन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहें।
Advertisements