जमशेदपुर : डुमरिया प्रखंड के हो समाज मानकी मुंड़ा की एक बैठक मानकी मुंडा के जिलाध्यक्ष रोशन पूर्ति की अध्यक्षता में सोमवार को नरसिंहबहाल सामरदापा में सम्पन्न हुआ. बैठक में हो समाज के तमाम मानकी मुड़ा शामिल हुए. बैठक में रोशन पूत्ति॔ ने कहा कि रविवार को नुदाईडीह में हो समाज के कुछ लोगों द्वारा बैठक कर यह घोषणा किया था कि हो समाज संजीव सरदार का समर्थन करेगा. इस घोषणा का हो समाज विरोध करता हैं. डुमरिया हो समाज संजीव सरदार का समर्थन नहीं करता हैं. हो समाज के मानकी मुंडा द्वारा बैठक कर निर्णय लिया हैं कि हो भाषा के बारांग क्षिति को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का ठोस पहल करेगा इस बार हो समाज उसी का साथ विवेक से देगा हो समाज संजीव सरदार का समर्थन नहीं दे रहा हैं।
यह मानकी मुंडा हो समाज डुमरिया प्रखंड का निर्णय हैं. कुछ लोगों द्वारा संजीव सरदार को पूरे हो समाज का समर्थन देने का दुष्प्रचार किया गया.डुमरिया प्रखंड के पूरा हो समाज उसका विरोध करता हैं.हो समाज का अपना अस्तित्व हैं.उस बैठक में जो भी बात कही गई वो निराधार व भ्रामक हैं.वह कुछ लोगों नीजी राय हो सकता हैं.पूरे हो समाज का निर्णय नहीं हैं. हो समाज जो भी निर्णय लेता हैं समाज के मानकी मुंडाओं के साथ बैठक कर निर्णय लेता हैं.जिलाध्यक्ष रोशन पूत्ति॔ ने कहा कुछ लोग लालच में आकर हो समाज को बदनाम कर रहे हैं.हो समाज अपना समाज के हित को ध्यान में रखते हुये मतदान करेंगे।
मानकी सूरा पूर्ति, कविराज सुंडी, रघुनाथ हेम्ब्रम आदि ने बताया कि हो समाज को बदनाम करने की साजिश कुछ लोग कर रहें हैं.हो समाज के लोग समाजहित में मतदान करेंगे.कुछ लोगों के निर्णय पर बाध्य नहीं हैं.हमलोग उसका एक स्वर से विरोध करते हैं. मौके पर सूरा पूर्ति, कविराज सुंडी, भगवान विरूआ, राहुल सिंह बांडरा, बुधराम पाड़िया, विष्णु विरूली, रघुनाथ हेम्ब्रम, भगवान बिरूआ, रघुनाथ हेम्ब्रम, लखन देवगम, विजय सिंह पाड़िया, कोलाई पूर्ति, जामादार सिंकु, सोंड़ा पाडिया, काटे तापे, जानुम सिह सोय के अलावे कई मानकी मुंड़ा उपस्थित थे।