जमशेदपुर : बेहिसाब होल्डिंग टैक्स की वृद्धि के खिलाफ एकजुट होने लगे मानगो के फ्लैट और आवासीय सोसाइटी के लोग। मानगो स्थित प्रमुख सोसायटी एवं फ्लैट के प्रतिनिधियों की बैठक सहारा सिटी में सहारा सिटी के सचिव सुशील सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मानगों के सहारा सिटी, आशियाना सोसाइटी, आस्था स्पेस टाउन, दलमा एनक्लेव, मधुसूदन शिवस्थली, मुन सिटी, सुंदर वन फेज 1, सनसाईन कांप्लेक्स, पंचवटी कॉलोनी, हिल व्यू गार्डेन सहित मानगों के फ्लैट के प्रतिनिधिगण बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में फ्लैट एवं सोसाइटी लोगों ने कहा नगर निगम के द्वारा किसी प्रकार की सुविधा फ्लैट और सोसाइटी में नहीं दी जाती। नाली सड़क की सफाई, पानी की सप्लाई, स्ट्रीट लाइट मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव आदि से फ्लैट सोसाइटी के लोग वंचित रहते हैं नगर निगम के कार्यालय जाने पर फ्लैट और सोसायटी के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है जब फ्लैट और आवासीय सोसाइटी में किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है तो लोग क्यों देंगे होल्डिंग टैक्स। होल्डिंग टैक्स तीन गुना बढ़ा लेना सरासर गलत हैं यह होल्डिंग टैक्स नहीं सरकार के द्वारा रंगदारी टैक्स आम जनमानस पर लगाया गया है जिसका हम सभी फ्लैट और सोसायटी के लोग विरोध और निंदा करते हैं। बैठक में तय हुआ मानगों के सभी फ्लैटों और सोसाइटी में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जल्द एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त, मंत्री और सांसद को ज्ञापन देकर अपनी इस जानलेवा परेशानी से अवगत कराएगा। बात अगर नहीं बनी तो प्रतिनिधिमंडल सीधे राज्य के मुख्यमंत्री से होल्डिंग टैक्स की राशि कम करने का आग्रह करेगा। इसके बाद भी अगर होल्डिंग टैक्स कम नहीं हुआ फ्लैट सोसाइटी में रहने वाले सभी नौजवान, बुजुर्ग और महिलाएं सड़क पर उतरकर पुरजोर इस बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स का विरोध करेंगे।
आज के बैठक में मुख्य रूप से विकास सिंह, सुशील सिंह, मनोज कुमार, रविंदर कुमार सैनी, के के सिंह, राजीव रंजन, विश्वनाथ सिंह, प्रवेश कुमार वर्मा, लाला अनूप कुमार, आर एन तिवारी, हंसराज सिंह, विक्रम कुमार सिंह, समीर कुमार घोष, ईश्वर चंद्र शर्मा, आरके अवस्थी, सतीश चंद्र मिश्रा, आर एन तिवारी, मुख्य रुप से बैठक में शामिल हुए।