जमशेदपुर : मदीना मस्जिद के खतीब ओ इमाम अब्दुल मलिक मिस्बाही जो हज्ज पे गए हुए थे हज्ज़ की वापसी पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान शाहिद परवेज सोहैल अख्तर अंसारी मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी मास्टर खुर्शीद अहमद खान हाजी सिद्दिक अली और रिजवानुज़ ज़मा ने मदीना मस्जिद के पास फूलों का हार पहनाकर हज की वापसी पर जोर दार स्वागत किया।हाजी अब्दुल मलिक मिस्बाही ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों से जो के हज पर नहीं गए उनसे भी हज पर मक्का मदीना जाने की अपील की और कहां के तंदुरुस्त रहते रहते हज कर लेना बेहतर है।सभी लोगों ने एक दूसरे को खजूर खिलाकर मुंह मीठा किया।
Advertisements