जमशेदपुर : दुर्गोत्सव मेला में अवैध पार्किंग शुल्क नहीं वसूलने की प्रशासनिक हिदायत को टेल्को में कुछ लोग सरेआम चुनौती दे रहे हैं। बीते दो दिनों से सबुज कल्याण संघ दुर्गा पूजा मेला के लिए लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के नज़दीक सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के बस पार्किंग एरिया में बनाई गई अस्थाई वाहन पार्किंग क्षेत्र में कुछ लोग श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क वसूली कर रहे हैं। पूजा घूमने पहुंचें कुछ श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना भाजपा नेता अंकित आनंद को दिया। प्राप्त सूचना के आलोक में देर रात ट्वीट करते हुए इस बाबत् जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक शिकायत प्रेषित की गई। सोमवार दोपहर को एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया है।
जिला पुलिस की औपचारिक ट्विटर हैंडल द्वारा बताया गया की उपरोक्त संदर्भ के विषय को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इधर शिकायत करते हुए भाजपा नेता अंकित आनंद ने सवाल उठाया की आखिर किसके संरक्षण और प्रशय में टेल्को में अवैध पार्किंग शुल्क वसूली जा रही है। और यह वसूली केवल सेंट्रल ट्रांसपोर्ट पार्किंग एरिया तक ही क्यों सीमित है? सवाल उठाया की अवैध वसूली का हिस्सा किन लोगों के बीच बांटे जाने की सहमति हुई है और आख़िर टेल्को थाना की रहस्यमई चुप्पी का कारण क्या है।
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया की टेल्को थाना स्तरीय शांति समिति और कांग्रेस पार्टी से जुड़े कुछ लोगों के संरक्षण में सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के कर्मियों की मिलीभगत से चार पहिया और दो पहिया वाहनों से प्रति वाहन 20 से 50 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इधर जमशेदपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है जिसके बाद अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। भाजपा नेता ने माँग किया है की संलिप्त लोगों पर रंगदारी और फर्ज़ीवाड़े का मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए। मालूम हो की सबुज कल्याण संघ मेला घूमने आने वालों के लिए लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के सड़क किनारे तथा टेल्को गुरुद्वारा के पास पार्किंग पूरी तरह से निःशुल्क है। वहीं सेंट्रल बस पार्किंग एरिया में वसूली की शिकायत मिल रही है।