जमशेदपुर : मणिपुर में महिलाओं के साथ घटना के बाद अब जमशेदपुर में भी इसका विरोध दिखने लगा है हर तरफ एक ही मांग की जा रही है आरोपियों को फाँसी दो वही उसके विरोध में जमशेदपुर के सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया, इस दौरान सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंच आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है, वही सभी लोगों ने
उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मांग पत्र सौंपा, साथ ही सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है, सिख समाज की ओर से काफी संख्या में महिलाएं और पुरुषों द्वारा यह मांग की गई है, सभी ने केंद्र सरकार के रवैये से भी नाराजगी जताई है, उनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के उपरांत केंद्र सरकार इस पर कड़ा फैसला लेने में देर क्यों किया, साथ ही सिख समुदाय के लोगों ने सभी आरोपियों को कड़ी कड़ी सजा की मांग करते हुए सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की बात कही।