जमशेदपुर : बीते 25 जुलाई को आदित्यपुर टोल ब्रिज पर वीआईपी लेन से जबरन गुजरने की कोशिश के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर किए गए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्यम कुमार, सुजल कुमार, साहिल यादव, सचिन प्रसाद एवं एक अन्य साहिल यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (नंबर JH05Z5828) भी बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई को अपराह्न लगभग 3:45 बजे एक स्विफ्ट कार में सवार छह युवक आदित्यपुर टोल ब्रिज के वीआईपी लेन से जबरन गुजरने का प्रयास कर रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा वीआईपी पास की मांग किए जाने पर आरोपी आक्रोशित हो उठे और उन्होंने हॉकी स्टिक व बेसबॉल बैट से गार्ड पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सरायकेला समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
