जमशेदपुर : शहर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रणधीर सिंह (65 वर्ष) का बुधवार को बोकारो में निधन हो गया. वे लीवर की बीमारी से पीड़ित थे और बोकारो में इलाज चल रहा था. उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से बुधवार देर रात उनके आवास लाया गया और शुक्रवार को भुइयांडीह सुवर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. रणधीर सिंह के दो बेटे हैं, जो विदेश में रहते हैं. उनके आने का इंतजार है। उनकी याद में स्थानीय केबल क्रिकेट ग्राउंड पर सैकड़ों युवा खिलाड़ियों सहित कोच काजल दास, बासुदेव चक्रवर्ती, बीसीएल के संस्थापक जय प्रकाश सिंह की मौजूदगी में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय रणधीर सिंह ने भारत के लिए दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) मैच खेले थे
पूर्व अंतरराष्ट्रीय रणधीर सिंह ने भारत के लिए दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) मैच खेले थे और एक विकेट लिया था. 25 नवंबर, 1981 को उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने 1981-82 सीजन में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा किया था. इस दौरान ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मिले थे. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में वनडे खेला था और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज का विकेट चटकाया था. बिहार रणजी टीम के वे अहम सदस्य रहे थे. 1983 में भारतीय टीम में कपिलदेव और मदन लाल के नहीं रहने से उन्हें मौका मिला था. दाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज रणधीर सिंह ने 65 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले और 146।विकेट लिये. उनकी पहचान एक अच्छे कोच की भी थी।
उन्होंने बिहार रणजी टीम के अलावा अन्य टीमों को भी ट्रेनिंग दी थी
उन्होंने बिहार रणजी टीम के अलावा अन्य टीमों को भी ट्रेनिंग दी थी. ट्यूब डिवीजन के पूर्व कर्मचारी रणधीर सिंह बारीडीह के जरियाल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर में कोचिंग दे रहे थे. उनकी मौत पर पूर्व रणजी क्रिकेटर राजीव नायर, मनोज यादव, पूर्व क्रिकेटर व कोच काजल दास, बासुदेव चक्रवर्ती, बीसीएल के संस्थापक जय प्रकाश सिंह, चितरंजन सिंह, अजय बेहरा, शक्ति कुमार, सचिन कुमार, चाणक्य शाह सहित कैंप के सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।