बढ़ती ठंड को देखते हुए उपायुक्त व एसएसपी ने जारी किया दिशा निर्देश कहा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जलाया जाएगा अलाव… रोड़ किनारे इलाज के अभाव में पड़े लोगों को रेक्स्यू कर भेजा एमजीएम
जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त के निर्देशानुसार विशेष पदाधिकारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में शीतलहरी के मद्देनजर रात्रि गस्ती करते हुए आश्रयविहीन लोगो को सुरक्षित आश्रय गृह भेजने का कार्य किया गया. बाराद्वारी में 1 वृद्ध दंपत्ति शुरू मुखी एवं मालती मुखी को बीमार पाया गया जिसे विशेष पदाधिकारी ने अपने वाहन से एमजीएम अस्पताल में बेहतर इलाज अपने मौजूदगी में करवाया. दूरभाष पर उपाधीक्षक से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बेहतर इलाज हेतु आग्रह किया. सहयोग में नगर प्रबंधक रवि भारती, नगर मिशन प्रबंधक सलिल तिर्की के साथ एनफोर्समेंट दल के जवान एवं सामुदायिक संगठनकर्ता भ्रमणशील होकर साकची, बाराद्वारी, देवनगर, भुईयाडीह, शीतला मंदिर, काशीडीह, पुराना कोर्ट, बारीडीह, भालूबासा क्षेत्र में किया गया।