जमशेदपुर : न्यू बारीडीह स्थित न्यू सन मून स्टार क्लब सरस्वती पूजा कमिटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में संजीव सिंह,भूपेंद्र सिंह,अमरजीत सिंह राजा,चिंटू सिंह,बलबीर मंडल,शैलेश गुप्ता,उपस्थित थे।कमिटी के मुख्य संरक्षक कुमार अभिषेक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी धूम धाम से पूजा का आयोजन कर किया गया है तथा मां सरस्वती की प्रतिमा बंगाल के कारीगरों के द्वारा तैयार की गई है बुधवार को सुबह पूरी विधि विधान के साथ सुबह दस बजे मां सरस्वती की पूजा सम्पन्न होगी।इस पूजा को सफल बनाने में कुमार आशुतोष,निर्मल गोप,अनिकेत रॉय,राम मिश्रा,निकेत सिंह,पिंटू साह,सुशांत कुमार,सोमनाथ मिश्रा,आशुतोष चौधरी,प्रेम जयसवाल,बलजीत सिंह,राज,इंदर सिंह, हनी ,मनीष रजक,हैपी सिंह, साकेत कुमार आदि का योगदान रहा।
Advertisements