जमशेदपुर : पैगामे इस्लाम इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल सैयद आमिर अख्तर सर ने माइक संभाला और पहले स्टूडेंट्स को नसीहत की और फिर मेहमानों को स्टेज पर आमंत्रित किया। मेहमानों ने भी अपनी अपनी बातें रखीं और विद्यार्थियों को खूब मेहनत से इल्म हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। मशहूर समाज सेवक अल्हाज रज़ी नौशाद साहब ने बच्चों की तालीम के साथ तरबियत की बात भी की, उस के साथ साथ बुरी संगत के बुरे असर से बचने और और अपने बच्चों को बचाने की अपील भी की।
नूरानी मस्जिद के इमाम मौलाना रियाजुद्दीन साहब ने कहा इस्लामी लिबास के पहनने किसी भी तरह की शर्म महसूस न की जाए अगर आप के पास इल्म की दौलत है तो कोई भी आप को नीचा नहीं दिखा सकता। मुख्य अतिथि के रूप में जनाब अफरोज शाह साहब (दिल्ली) यूपीएससी कॉर्डिनेटर, शरीक हुए , उन्होंने अपनी स्पीच में विद्यार्थियों को उच्य शिक्षा हासिल करने के लिए मोटिवेट किया । नौजवानों से यूपीएससी जैसे इंतहानात में शरीक होकर भारत की तरक्की में हिस्सा लेने की बात कही।
अंत में तहरीक पैगामे इस्लाम के संस्थापक और पैगामे इस्लाम इंग्लिश स्कूल के सरबराहे आला हज़रत सैयद सैफुद्दीन असदक साहब ने तमाम टीचर्स की हौसला अफज़ाई फरमाई , उन्हें इनामात से नवाजा और मेहमानों और गार्जियन का शुक्रिया अदा किया और अपनी तकरीर में आप ने शिक्षा की जरूरत और अहमियत को भी उजागर किया और बगैर शिक्षा के समाज पर कैसा बुरा असर पड़ेगा इस के बारे में भी आगाह किया । हज़रत की दुआ पर प्रोग्राम संपन्न हुआ।