जमशेदपुर : सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुलबस्ती में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव उल्लास के अंतर्गत उत्सव धूम धाम से मनाया गया, विद्यालय प्रांगण में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, संरक्षक खेमलाल चौधरी, अतिथि अनिल काबरा समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित थे, ध्वजारोहण कार्यक्रम को भव्यता देने के उद्देश्य से बच्चों के द्वारा देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया तथा बच्चो के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियो की वीर गाथा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया, अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक क्रमशः लखनलाल साहू, सुरेंद्र लाल, रविशंकर दूबे और के सावित्री को खेमलाल चौधरी और अनिल काबरा के द्वारा सम्मानित किया गया, दो दिन पहले हुए देश भक्ति श्लोक, गान, चित्रांकन, भाषण प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया, कार्यक्रम में स्वागत भाषण अमित कुमार सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक ने रखा संचालन परमानंद कौशल महासचिव, और गुरुपदो गोप शिक्षक ने किया, कार्यक्रम को दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, अनिल काबरा और संगीता श्रीवास्तव प्रधानाअध्यापिका प्रभारी राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल ने संबोधित किया, मुख्य रूप से जगदेव साहू, देव नारायण साहू, सालिक दास देवांगन, चंद्रिका निषाद, बिरेंद्र कुमार टीनू, रेमन कुमार, अजय साहू, कामेश्वर साहू, धनेश्वर प्रसाद, जेशप लाल देवांगन, त्रिवेणी निषाद, शिक्षको में नागाश्री सामद, त्रिलोचन कौर, अर्चना सिंह, सीमा, कौशिक दत्ता, संगीता मेरी सुरेन, सुमन सिंह, रेखा कुमारी, तारकेश्वरी देवी, अनुसुइया कुमारी, हीरादास मानिकपुरी, निधि गुप्ता, रीता शर्मा, निर्मला कौर, अमनजीत कौर, नीलम शर्मा, दीक्षा कुमारी, अंजली कुमारी, शुभप्रिया कुमारी, कुमकुम सिंह आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सी पी समिति मध्य विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
Ajay Sahu AmanjitKaur and Gurupado Gopa Teacher Anil Kabra and Sangeeta Srivastava Principal in-charge Rising Sun English School Anjali Kumari Anthem Anusuiya Kumari among the teachers. Hiradas Manikpuri Archana Singh Birendra Kumar Tinu Chandrika Nishad Dev Narayan Sahu Dhaneshwar Prasad Diksha Kumari Jeshap Lal Devangan Kameshwar Sahu Kaushik Dutta Khemlal Choudhary Kumkum Singh Lakhanlal Sahu mainly Jagdev Sahu Nagashree Samad Neelam Sharma Nidhi Gupta Nirmala Kaur Painting RamonKumar Ravi Shankar Dubey and K Savitri were honored by Khemlal Choudhary and Anil Kabra Rekha Kumari Rita Sharma Salik Das Devangan Sangeeta Mary Suren Seema Shubhpriya Kumari Speech Competition held two days ago were awarded Suman Singh Surendra Lal Tarakeswari Devi the program was addressed by Dinesh Kumar the winners of the Desh Bhakti Shloka Trilochan Kaur Triveni Nishad welcome speech in the program Amit Kumar Singh in-charge headmaster kept the operationParmanand Kaushal General Secretary अंजली कुमारी अजय साहू अनिल काबरा और संगीता श्रीवास्तव प्रधानाअध्यापिका प्रभारी राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल ने संबोधित किया अनुसुइया कुमारी अमनजीत कौर अर्चना सिंह और गुरुपदो गोप शिक्षक ने किया कामेश्वर साहू कार्यक्रम को दिनेश कुमार कार्यक्रम में स्वागत भाषण अमित कुमार सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक ने रखा संचालन परमानंद कौशल महासचिव कुमकुम सिंह कौशिक दत्ता खेमलाल चौधरी गान चंद्रिका निषाद चित्रांकन जेशप लाल देवांगन तारकेश्वरी देवी त्रिलोचन कौर त्रिवेणी निषाद दीक्षा कुमारी देव नारायण साहू दो दिन पहले हुए देश भक्ति श्लोक धनेश्वर प्रसाद निधि गुप्ता निर्मला कौर नीलम शर्मा बिरेंद्र कुमार टीनू भाषण प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया मुख्य रूप से जगदेव साहू रविशंकर दूबे और के सावित्री को खेमलाल चौधरी और अनिल काबरा के द्वारा सम्मानित किया गया रीता शर्मा रेखा कुमारी रेमन कुमार लखनलाल साहू शिक्षको में नागाश्री सामद शुभप्रिया कुमारी संगीता मेरी सुरेन सालिक दास देवांगन सीमा सुमन सिंह सुरेंद्र लाल हीरादास मानिकपुरी