जमशेदपुर : बिस्तुपुर स्थित चिन्मया विद्यालय का जय केवलका को 10th के परीक्षा में 92% अंक प्राप्त हुआ है. जय केवल्का जुगसलाई के रहने वाले जय के पिताजी जुगसलाई में ग्रोसरी शॉप चलाते है और जय की माताजी ग्रहणी है जय के इस रिजल्ट से पूरे परिवार के लोग खुश है. जय बताते हे की पढ़ाई में उनकी मदद उनके बड़े भाई जो हाल ही में CA बने मोहित केवलका उनको काफी मदद करते हे जय ने परिवार सहित स्कूल का नाम रोशन किया है।
Advertisements