जमशेदपुर : जमशेदपुर की कदमा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए कदमा फार्म एरिया स्थित स्टाफ क्वार्टर के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कदमा थाना क्षेत्र के रामजनमनगर रोड नंबर–1 निवासी राहुल भगत उर्फ छोटा लालू (22 वर्ष) एवं ऋतिक सोय (20 वर्ष) शामिल हैं।

















































पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन तथा मैगजीन में लगी पांच जिंदा गोलियां बरामद की हैं।
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई……
शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को कदमा फार्म एरिया रोड नंबर–4 के समीप सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियारों के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद एसएसपी एवं सिटी एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
पुलिस को देख भागे बदमाश, दो दबोचे गए…..
छापामारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। मौके पर कुल चार अपराधी मौजूद थे, जिनमें से दो को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
एक दिन पहले लूट की घटना को भी दिया था अंजाम……
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने एक दिन पूर्व कदमा के रामजनमनगर इलाके में लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया था। इसके अलावा इन दोनों के विरुद्ध पूर्व में भी लूट एवं चोरी के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
फिलहाल दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार दो अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


