जमशेदपुर : एक समय 90 के दशक में आर्म्स तस्करी के लिए कुख्यात कन्हैया लाल एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पुलिस ने उसे बुधवार को टेल्को डीवीसी मंडल बस्ती के पास टाइगर मोबाइल के जवान शम्स तबरेज खुर्शीद की सतर्कता से हथियार के साथ गिरफ्तार किया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि कन्हैया लाल पहले भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। लंबे समय तक शांत रहने के बाद वह हाल ही में फिर से इस अवैध कारोबार में एक्टिव हो गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कन्हैया हथियार लेकर बिक्री के लिए जा रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए टाइगर मोबाइल के जवानों ने मौके पर उसे पकड़ा और तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कन्हैया ने हथियार कहां से खरीदा और इसे किसे बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी से अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क की कड़ी खुलने की संभावना है। मामले की गहन जांच जारी है।



