जमशेदपुर : सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारिडीह इंद्रावती रोड में सोमवार देर रात एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार घर के बाहर खड़ी थी जब अचानक उसमें धुआं उठने लगा। कुछ ही सेकंड में लपटें उठीं और आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया, मगर तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पास में फोड़े गए पटाखों से उड़ती चिंगारी कार की पेट्रोल टंकी तक पहुंची, जिसके बाद विस्फोट जैसी स्थिति बन गई। त्योहार के मौसम में इस तरह की घटनाओं को लेकर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।



