जमशेदपुर : जमशेदपुर में बागबेड़ा थाना इलाके के लाल बिल्डिंग सब्जी बाजार के समीप देर रात लगभग 1 बजे अचानक आग लगने से 5 से 6 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, परंतु घटना से स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाते ही पोटका विधायक संजीव सरदार बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, पर कई दुकानों का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।

विधायक संजीव सरदार ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात की और नुकसान का आकलन किया। उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुखद घटना है। जिन दुकानदार भाइयों का नुकसान हुआ है, उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन से भी बात कर राहत दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। विधायक ने जिला प्रशासन से शीघ्र जांच कर पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया मायावती टुडू, पंचायत प्रतिनिधि गण एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।



