जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 में आगलगी की घटना सामने आयी है. दरअसल, यहां अप्पा राव के घर में लगा टीवी अचानक ब्लास्ट कर गया, जिससे भीषण आग लग गयी.आग ने कुछ ही देर में पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे, हालांकि जैसे ही आग लगी सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. आग की लपटें फैलने के साथ ही आसपास के लोगों ने पानी डालकर इसे बुझाने का प्रयास किया और तुरंत अग्निशामक विभाग और टाटा स्टील फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और अग्निशामक विभाग की टीम ने मिलकर आग को काबू किया।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

