जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा में शनिवार रात इंडेन गैस के टैंकर और ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गयी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का केबिन दब गया और चालक केबिन में ही फंस गया. हादसे के बाद एनएच पर एक घंटा जाम लग गया. एनएच पर करीब दो कमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर एमजीएम पुलिस पहुंची. करीब आधा घंटा तक चालक केबिन में फंसा रहा. पुलिस ने चालकों और स्थानीय लोगों की मदद से टैंकर को पीछे किया और काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद चालक को एमजीएम अस्पताल भेजा गया. घटना में ट्रेलर चालक भी घायल हो गया. हालांकि उसे हल्की चोट लगी. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को एनएच के किनारे किया जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार गत स्टील सीट से लदा ट्रेलर डिमना से चेन्नई की ओर जा रही थी. जबकि टैंकर घाटशिला से डिमना चौक की की ओर आ रहा था. दोनों वाहन तेज के रफ्तार में थी।
Advertisements